Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG STATEMENT OF MAYOR EJAZ DHEBAR : पीएम को बैठा देंगे तो भी खत्म नहीं होगी वार्डों की समस्या, मेयर ऐजाज ढेबर का बेतुका बयान

BIG STATEMENT OF MAYOR EJAZ DHEBAR: The problem of wards will not end even if we seat the PM, absurd statement of Mayor Ejaz Dhebar

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने दावा किया है कि वार्डो की समस्या पीएम को भी बैठा देंगे तो भी रहेगी। प्रधानमंत्री भी वार्डों की समस्या दूर नहीं कर सकते। उन्होंने पुरजोर तरीके से कहा है कि पानी ,साफ सफाई और लाइट की समस्या अनवरत रहेगी। नगर निगम में समस्या खत्म हो जाएगी तो डिपार्टमेंट खत्म हो जाएगा।

देखो महापौर जी ,समस्या बनी रहेगा तो आपका काम क्या है फिर? मोदी राज में देश चमक रहा है लेकिन रायपुर में आप लाइट, सफाई की समस्या पर हाथ खड़े कर रहे है, यह बयान रायपुर की जनता से हुए धोखे का प्रमाण है पीएम साहब के आशीर्वाद भाजपा का महापौर इस समस्या से जनता को निजात जरूर दिलाएगा।

बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने महापौर के इस बयान पर तंज कस्ते हुए कहा है कि…. देखो महापौर जी, समस्या बनी रहेगा तो आपका काम क्या है फिर? मोदी राज में देश चमक रहा है लेकिन रायपुर में आप लाइट, सफाई की समस्या पर हाथ खड़े कर रहे है, यह बयान रायपुर की जनता से हुए धोखे का प्रमाण है पीएम साहब के आशीर्वाद भाजपा का महापौर इस समस्या से जनता को निजात जरूर दिलाएगा।

 

Share This: