chhattisagrhशहर एवं राज्य

गुढ़ियारी के आगजनी मामले में बड़ा खुलासा, सामने आया CSPDCL स्टोर में आग लगने का वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में 5 अप्रैल को कोटा CSPDCL स्टोर में भीषण आग लग गई थी। जिसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, CSPDCL स्टोर में कट आउट बॉक्स के पास आग शुरू हुई थी, जो झाड़ियों को जलाते हुए ट्रांसफार्मर और तेल के ड्रामों तक पहुंची थी। इस आगजनी से शासन को 80 करोड़ का नुकसान हुआ है। अब इस अग्निकांड का वीडियो सामने आया है जिसमे जिसमें लापरवाही साफ नजर आ रही है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CAPDCL) ने गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय भंडार गृह में आग लगने की घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की है। समिति पांच बिन्दुओं पर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। वहीं इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो –

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: