नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ओडिशा से ला रहे 80 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ़्तार

Date:

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आज जगदलपुर में पुलिस ने ट्रक में दीप जलाने वाले तेल के बाटल के कार्टुनो के बीच करीब 804.805 किलो गांजा छिपाकर महाराष्ट्र ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे की कीमत 80 लाख 48,050 से ज्यादा बताई जा रही है।

पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियों में एक का नाम सुहाष कुमार क्षीरसागर (उम्र 24 साल) पिता कुमार क्षीरसागर और दूसरा सोमनाथ विजय चौरे (उम्र 26 साल ) पिता विजय भगवत चौरे है. दोनों तस्कर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के सामने एनएच 63 मेन रोड के पास नाकाबंदी की. इस दौरान जब ट्रक वहां से गुजरा तो टीम ने उसे रोककर तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. ट्रक के डाले में दीप जलाने के तेल के कार्टुनो के बीच में 26 प्लास्टिक बोरियो में कुल 804.805 किलोग्राम छिपाकर रखा हुआ था, जिसे टीम ने बरामद किया।

जब आरोपियों से गांजे के बारे में कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया और ओडिशा से गांजा तस्करी कर जगदलपुर के रास्ते महाराष्ट्र लेकर जाने की बात कही। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त ट्रक, दीप जलाने का तिल का तेल (105 कार्टून) और दो विवो कंपनी के मोबाइल फोन को भी जब्त किया है। इन सभी की कुल कीमत ₹96,73,050 है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Gold Silver Price: सोना पहली बार $5000 पार, चांदी ने बनाया ₹3.53 लाख का रिकॉर्ड

Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजार (Comex) में गोल्ड...

BREAKING : मोमो फैक्ट्री में भीषण आग, 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत

BREAKING : कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में गणतंत्र...

CG ACCIDENT NEWS: केशकाल NH-30 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की मौके पर मौत

CG ACCIDENT NEWS: केशकाल। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर केशकाल थाना...