Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : सभी की जुबां पर इस कंपनी का नाम, इसके शेयर में एक लाख लगाकर भूल जाते तो आज होता 10 करोड़!

BIG NEWS : The name of this company on everyone’s tongue, if you had forgotten to put one lakh in its share, today it would have been 10 crores!

शेयर बाजार के कारोबार में जोखिम भले ही हो, लेकिन कोई न कोई शेयर निवेशकों की किस्मत चमकाने वाला भी साबित होता है. कुछ ऐसा ही कमाल किया है महज साढ़े चार रुपये के एक स्टॉक ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. 20 साल में इस शेयर ने एक लाख रुपये को 10 करोड़ से ज्यादा में तब्दील कर दिया और लॉन्ग टर्म में इस पर भरोसा करने वाले इन्वेस्टर्स करोड़पति हो गए.

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स की बल्ले-बल्ले

Stock Market में लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों के लिए कई शेयर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले साबित हुए हैं. इस लिस्ट में बजाज फाइनेंस का शेयर भी शामिल है, जिसने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है. हालांकि, इस समय ये स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. लेकिन बीते 20 सालों की बात करें तो इसने इन्वेस्टर्स को लगभग 1,02,000 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

2002 में इतना थी कीमत

बीस साल पहले 23 अगस्त 2002 को बजाज फाइनेंस शेयर का भाव (Bajaj Finance Share Price) महज 4.61 रुपये था, लेकिन बीते कारोबारी दिन बुधवार ये 5,880.50 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, ये स्तर इसके 52 हफ्ते के हाई 8,045 रुपये से काफी कम है. साल 2002 के हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने बजाज फाइनेंस के शेयर में एक लाख रुपये लगाए होंगे और अब तक इस पर उसका भरोसा कायम है, तो फिर उसका एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट अब करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बन गया होगा.

ऐसा रहा इस Stock का सफर

Bajaj Finance के शेयर के सफर पर गौर करें तो 23 अगस्त 2002 को इसका भाव 4.61 रुपये था, जो 20 जनवरी 2005 को 11.66 रुपये हो गया. 4 जनवरी 2008 को ये 50.50 रुपये पर पहुंचा और इसके तीन साल बाद 14 जनवरी 2011 को ये 64 रुपये का हो गया. 10 जनवरी 2014 को ये 165 रुपये का था. इसके बाद इस शेयर ने जो रफ्तार पकड़ी उसने निवेशकों की किस्मत बदलने का काम किया.

2014 के तीन साल बाद यानी 6 जनवरी 2017 को 878 रुपये की कीमत पर पहुंच गया था. फिर इसके तीन साल बाद 10 जनवरी 2020 को इसका भाव बढ़कर 4,144 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद इसने सितंबर 2021 में अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ. हालांकि, साल 2023 के पहले महीने में इसमें गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अभी भी इसका भाव अपने 52 हफ्ते के लो लेवल से ऊपर चल रहा है.

एक्सपर्ट्स दे रहे खरीदने की सलाह

लगभग 3.56 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर ने जहां 20 साल में अपने निवेशकों करोड़पति बना दिया, तो बीते पांच साल में भी इसने 233 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश बने हुए हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. कुछ एक्पर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को इस शेयर पर 5,600-5,700 के स्तर के करीब पहुंचने पर दांव लगाना चाहिए.

 

 

 

 

 

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: