BIG NEWS : पलक झपकते ही 300km की रफ्तार! देश में लॉन्च हुई ये पावरफुल कार, कीमत है इतनी

BIG NEWS : Speed of 300km in the blink of an eye! This powerful car launched in the country, the price is so much
Lamborghini ने अपनी नई SUV Urus Performante को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 4.22 करोड़ रखी गई है. IC इंजन के साथ लॉन्च हुई इस कार को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि Lamborghini Urus Performante 3.3 सेकेंड्स में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 306 kmph बताई गई है.
कितनी क्षमता का है इंजन
Lamborghini Urus Performante में कंपनी ने पहले 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया है. यही इंजन रेगुलर Urus में भी कंपनी देती है. हालांकि यह 666 hp यानी स्टैंडर्ड Urus से 16 hp ज्यादा पावर जनरेट करता है. साथ ही 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
चार ड्राइविंग मोड
Urus Performante में कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है. स्पोर्ट सस्पेंशन को अलग स्विच मिला हुआ है. तीन ड्राइविंग मोड (स्ट्रीट, स्पोर्ट और ट्रैक) के साथ इसमें रैली मोड का चौथा विकल्प भी दिया गया है. Urus Performante पुराने Urus से 20mm कम ऊंची है, 16mm चौड़ी और 25mm लंबी है. कुल मिलाकर इसका वजन 47 किलोग्राम कम किया गया है.
डिजायन में कोई खास बदलाव नहीं
Urus Performante के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं. कूलिंग वेंट्स के साथ कार के बोनट और फ्रंट बंपर को एग्रेसिव लुक दिया गया है. साइड में भी नए वेंट्स के साथ एक नया डिज़ाइन दिया गया है. बेहतर एयरोडायनेमिक के साथ इसे लॉन्च किया गया है. इस वाहन में 23 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. Lamborghini Urus Performante में स्पेशल पिलेरी P Zero टायर्स का इस्तेमाल किया गया है और फाइबर रूफ दिया गया है. रियर में अल्ट्रा लाइट टाइटेनियम एग्जॉस्ट की सुविधा दी गई है.
कार का इंटीरियर
सीटों को एक नया हेक्सागोनल डिज़ाइन दिया गया है. लैदर रैपिंग इसके लुक को शानदार बना रही है. सीटों और कार के दरवाजों और रूफ लाइनिंग पर ‘परफॉर्मेंट’ बैज है. कार के इंटीरियर को मैट ब्लैक फिनिश भी दिया गया है.