Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

BIG NEWS OF ADANI : अडानी विल्मर से अलग होंगे गौतम अडानी, जानिए वजह ..

Gautam Adani, chairman of Adani Group, speaks during the Forbes CEO Summit in Singapore, on Tuesday, Sept. 27, 2022. India needs fossil fuels to serve large populations and getting rid of all fossil fuels instantly would not work for the nation, Adani said. Photographer: Edwin Koo/Bloomberg via Getty Images

BIG NEWS OF ADANI: Gautam Adani will separate from Adani Wilmar, know the reason ..

भारतीय अरबपति गौतम अडानी अपनी एक कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी का सौदा कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने Adani Wilmar में 44 फीसदी स्टेक सेल की योजना बना रही है. ये फर्म सिंगापुर बेस्ड विल्मर ग्रुप के साथ अडानी ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है, जिसकी मौजूदा वैल्यू 6.17 अरब डॉलर है.

2.7 अरब डॉलर में बेच सकते हैं हिस्सेदारी –

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो गौतम अडानी Adani Wilmar में जो 44 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं, उसकी कीमत करीब 2.7 अरब डॉलर बैठती है. हालांकि, कंपनी में हिस्सा बेचने का ये प्लान अभी शुरुआती चरण में है. अडानी ग्रुप की ओर से ये खबर उन रिपोर्ट्स के बीच में आई है, जिनमें कहा गया है कि समूह का लक्ष्य अपने कोर बिजनेस पर फोकस करना और तरलता को बढ़ाना है. हालांकि, इस मामले में अडानी ग्रुप की ओर से किसी भी टिप्पणी से इनकार किया गया है.

ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने की तैयारी! –

Adani Wilmar में ये बड़ी हिस्सेदारी बेचकर अडानी ग्रुप कथित तौर पर सिंगापुर बेस्ड कंपनी विल्मर समूह के साथ जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है. स्टेक सेल को लेकर विचार-विमर्श अभी शुरुआती दौर में है और रिपोर्ट में ये संभावना भी जताई गई है कि Adani Enterprises अपनी हिस्सेदारी रखने का फैसला कर सकती है. वहीं गौतम अडानी और उनकी फैमिली ये हिस्सेदारी बेचती है, तो बिक्री के बाद बी व्यक्तिगत क्षमता में माइनॉरिटी हिस्सेदारी बरकरार रख सकते हैं.

खाद्य तेल से लेकर ये प्रोडक्ट बनाती है कंपनी –

गौरतलब है कि खाद्य तेल (Edible Oil), गेहूं का आटा (Wheat Flour), चावल (Rice), दालें (Pulses) और चीनी (Sugar) समेत अन्य जरूरी रसोई से संबंधित प्रोडक्ट्स की पेशकश करने वाली अडानी विल्मर एक एफएमसीजी कंपनी है. इसे जनवरी 1999 में अडानी समूह और विल्मर समूह के ज्वाइंट वेंचर के रूप में शुरू किया गया था. फिलहाल, कंपनी के भारत के 10 राज्यों में 23 प्लांट हैं. खाद्य तेल ब्रांड फॉर्च्यून (Fortune Brand) कंपनी का प्रमुख ब्रांड है.

अडानी विल्मर के शेयरों में गिरावट –

अडानी ग्रुप की ओर से पिछले सप्ताह Adani Wilmar के जून 2023 तिमाही के नतीजे घोषित किए गए थे. इनके मुताबिक, कंपनी को पहली तिमाही में 79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 443 करोड़ रुपये के मुकाबले EBITDA जून तिमाही में 71 फीसदी गिरकर 130 करोड़ रुपये हो गया. वहीं हिस्सेदारी बेचने की खबरों का असर अडानी विल्मर के शेयरों पर भी नजर आ रहा है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर कंपनी का स्टॉक 4.31 पीसदी गिरकर 376.00 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं बुधवार को सुबह 9.15 बजे ये 375.25 रुपये पर ओपन हुआ है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: