Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : 1984 दंगों से जुड़ा कमलनाथ का नाम, जाएंगे जेल, जानिए पूरा मामला

BIG NEWS: Kamal Nath’s name related to 1984 riots, will go to jail, know the whole matter

कटनी। 1984 के दंगे में कमल नाथ की संलिप्तता उजागर हो चुकी है। कांग्रेस का एक नेता पहले ही जेल में है। दूसरे नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने चार्ज शीट पेश की है। अब कमल नाथ की बारी है। वे भी इस मामले संदेही हैं और जल्द सीबीआई उनकी भी हकीकत सामने लाएगी। कांग्रेस के पदाधिकारी किस तरह अपराधों में शामिल रहते है, यह उजागर हो चुका है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने शहडोल जाते समय कटनी में अल्प प्रवास के दौरान यह बात मीडिया से चर्चा में कही।

कमल नाथ जल्द जेल में दिखेगे –

सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान देते हुए यह भी कहा है कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता कमल नाथ के इस कृत्य को जनता तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं। आने वाले समय में कमल नाथ जेल में दिखेंगे। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की झूठ की फैक्ट्री के सभी नेता जल्द ही पुलिस या न्यायालय के चक्कर काटेंगे। कटनी जिले में मेडिकल कालेज, ट्रांस्पोर्ट नगर, तीसरे केंद्रीय विद्यालय, अंतर राज्य स्तरीय बस स्टैंड सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी उन्होंने मीडिया से बात चीत की। सांसद ने कहा की जल्द ही यह सब जिले में होगा।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: