बड़ी खबर: पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 5 घायल

Date:

विरुधुनगर : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के पास पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. जिसमें अभी तक तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. इस बात की जानकारी जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये आग फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके के बाद लगी. घटना जिले के शिवकाशी के पास स्थित मेट्टूपत्ति गांव में हुई है.

पुलिस ने कहा कि शनिवार सुबह आरकेवीएम पटाखों की फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे कई विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम सात गोदाम और शेड गिर गए. यहां पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भारी भंडार था (Cracker Factory Fire). प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट रसायनों का प्रबंधन करने के दौरान घर्षण के कारण हुआ, जिसके परिणामस्वरूप भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

पुलिस ने घटना की जांच शुरू की
घायलों को इलाज के लिए शिवकाशी के सरकारी अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भर्ती कराया गया है. वरिष्ठ राजस्व और पुलिस अधिकारी यह पता लगाने के लिए फैक्ट्री पहुंचे हैं कि कहीं सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ (Tamil Nadu Factory News). घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जीा रहा है.

पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले बीते साल फरवरी महीने में भी तमिलनाडु में ऐसी ही घटना हुई थी. यहां विरुद्धनगर जिले में ही एक फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 अन्य लोग घायल हुए थे (Tamil Nadu Fire Incidents). ये घटना सत्तूर के पास हुई थी. यहां भी कुछ कैमिकल के चलते वहां रखे पटाखों के कारण धमाका होने लगा. जिसके बाद फैक्ट्री में आग की लपटें फैल गईं. इस दौरान मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया था. साथ ही सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वह फैक्ट्री के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करें.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...