बड़ी खबरः आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ ED ने दर्ज किया मामला, आय से अधिक संपत्ति की होगी जांच
रायपुर: छत्तीसगढ़ के आईपीएस जीपी सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जीपी सिंह की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले ई़डी ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर उन्हें नोटिस भेजा था. जिसके बाद अब उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि ACB के पूर्व चीफ और प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस जीपी सिंह के सरकारी बंगले समेत 15 ठिकानों पर ACB और EOW की छापेमारी में आय से अधिक संपत्ति और कुछ दस्तावेज मिले थे. इसमें सरकार के खिलाफ बातें लिखी गई थीं. सरकार ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति समेत राजद्रोह का मामला दर्ज किया था.
हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
सिंह ने दोनों मामलों में राहत पाने के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सिंह ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्हें राज्य सरकार के अधीन किसी जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है, इसलिए पूरे मामले को किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी जैसे की CBI को सौंपना चाहिए. साथ ही उन्होंने दोनों मामलों में अग्रिम राहत पाने के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किए थे, जिन्हें कोर्ट ने खारिज कर दिया था.