BIG NEWS : पिछड़े वर्ग से बनेगा मुख्यमंत्री, शाह का वादा

Date:

BIG NEWS: Chief Minister will be made from backward class, Shah’s promise


डेस्क।
सूर्यापेट में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, उन्होंने लोगों से भाजपा को सत्ता में लाने का आग्रह किया और घोषणाकी कि पार्टी पिछड़े वर्ग से एक उम्मीदवार को मुख्यमंत्री बनाएगी।

उन्होंने कहा कि तो भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और ही कांग्रेस तेलंगाना का भला कर सकती है। केवल भाजपा ही तेलंगाना कासमग्र विकास सुनिश्चित कर सकती है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने के लिए दोनों विरोधी दलों की आलोचना की। उन्होंने कहा, ”दोनों पार्टियों का लक्ष्यएक ही है। केसीआर केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

यह दावा करते हुए कि भाजपा का उद्देश्य गरीबों का कल्याण है, उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस दोनों का उद्देश्यअपनेअपने परिवारों का कल्याण है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल भाजपा ही तेलंगाना को विकास केपथ पर आगे ले जा सकती है।

भाजपा नेता ने बीआरएस को गरीब विरोधी, दलित विरोधी और पिछड़ा वर्ग विरोधी करार दिया। उन्‍होंने कहा, “केसीआर ने वादा कियाथा कि अगर वे सत्ता में आए तो एक दलित को मुख्यमंत्री बनाएंगे। मैं केसीआर से पूछना चाहता हूं कि आपके वादे का क्या हुआ।

उन्होंने कहा कि केसीआर ने दलित परिवारों को तीनतीन एकड़ जमीन और रुपये, अनुसूचित जाति के लिए 50 हजार करोड़ रुपये औरपिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए हर साल 10 हजार करोड़ रुपये का बजट देने का भी वादा किया था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए कई योजनाएं लाए। उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।

शाह ने दावा किया कि केंद्र ने पिछले 10 साल में तेलंगाना के विकास के लिए 25 लाख करोड़ रुपये दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नेसम्मक्का सरक्का जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा करके तेलंगाना की अनुसूचित जनजातियों को सम्मानित कियाहै।

उन्होंने तेलंगाना में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड बनाने की प्रधानमंत्री की हालिया घोषणा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नेतेलंगाना के अधिकारों की रक्षा के लिए कृष्णा जल विवाद न्यायाधिकरण का भी गठन किया।

जनसभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी और अन्य भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...