BIG NEWS : ‘बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी’, BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज ने की लालू की बेटी की तारीफ
BIG NEWS: ‘Beti ho to Rohini Acharya jaisi’, BJP’s fire brand leader Giriraj praised Lalu’s daughter
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट कर एक नया जीवन दिया है। 42 साल की रोहिणी के इस साहसिक कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। उनके इस फैसले को लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा। इस लिस्ट में अब लालू के धुर विरोधी रहे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हो गए हैं। गिरिराज सिंह ने पिता को किडनी देने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी रोहिणी आचार्य की दिल खोल कर तारीफ की है। बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद सिंह ने ट्विटर पर अपने विचार शेयर किए और पिता लालू प्रसाद को किडनी देने के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल के बिस्तर पर लेटी रोहिणी की तस्वीर भी शेयर की है।
‘बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी’
सिंह ने लिखा है, “बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी”। लालू प्रसाद की बेटी की तारीफ करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने लिखा है, ‘‘गर्व है आप पर…। आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए।’’
मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी- निशिकांत दुबे
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी लालू यादव की बेटी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है है, मेरी नानी हमेशा कहती थी, बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो।’
लालू ने सभी को दिया धन्यवाद
गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद को कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से विदेश यात्रा के लिए जमानत दी है। वहीं राजद सुप्रीमो की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने लालू के किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद पिता के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने आज कुछ सेंकेंड का एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया है जिसमें लालू ने सभी को धन्यवाद दिया है।
इस वीडियो के साथ मीसा ने ट्वीट किया है, ‘‘आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है!’’ वहीं कुछ सेकेंड के इस क्लिप में लालू कह रहे हैं, ‘‘आप लोगों ने सब दुआ किया। अच्छा फील कर रहे हैं हम।’’