Trending Nowमनोरंजन

बड़ी खबर: Alia Bhatt की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दर्ज हुई FIR…जानें पूरा मामला

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ते नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक हालही में आ​लिया भट्ट का एक विज्ञापन विज्ञापन आया जिसकी वजह से वो विवाद में आ गई थीं। दरअसल शिकायतकर्ता ने एक ब्राइडल वियर ब्रांड के उनके नवीनतम विज्ञापन के खिलाफ है। शिकायतकर्ता को लगता है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है और कन्यादान को प्रतिगामी तरीके से दिखाया है। मामले में मान्यवर कंपनी और आलिया भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

इससे पहले कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था। कंगना ने लिखा था- हम अक्सर एक बलिदानी के पिता को टीवी पर देखते हैं, जब वे बॉर्डर पर एक बेटे को खो देते हैं, तब भी कहते हैं- अभी मेरा एक और बेटा है, उसका भी दान मैं इस धरती मां को दूंगा। कंगना ने आगे लिखा- जब वे दान (कन्यादान) के विचार को ही नीचा दिखाना शुरू कर दें..तब आप समझ लो कि ये राम राज्य की स्थापना का समय है। जिस राजा ने अपना सब कुछ त्याग दिया, वह भी केवल एक तपस्वी का जीवन जीने के लिए। प्लीज, हिंदुओं और उनके रिवाजों का मजाक उड़ाना बंद करो। धरती और स्त्रियां दोनों ही शास्त्रों में माता के समान बताई गई हैं, उन्हें उर्वरता की देवी के रूप में पूजा जाता है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: