बड़ी खबर: चीन और पाकिस्तान के खिलाफ देश की सुरक्षा तैयारियों पर बोलते हुए एयर फोर्स चीफ ने दिया बड़ा बयांन

Date:

नई दिल्ली: भारत के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने एक टीवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चीन, पाकिस्तान, अग्निपथ समेत तमाम मुद्दों पर बात की। एयरफोर्स चीफ ने अग्निपथ के बारे में बात करते हुए कहा कि यह स्कीम गेम चेंजर है और हमारी ट्रेनिंग के लिए भी बहुत इंपॉर्टेंट है। उन्होंने कहा, ‘हमारी ट्रेनिंग बहुत लंबी थी। पहले एयरमैन की ट्रेनिंग 2.5 साल चलती थी लेकिन इस मौके के जरिए हमने इसे रिव्यू किया और नये आदमी भी उत्सुक है इसे ज्वाइन करने के लिए। लगभग 19 हजार लोगों ने स्टार एग्जामिनेशन पास किया है और ये सब नयी ट्रेनिंग पैटर्न को जल्दी से जल्दी अडॉप्ट करेंगे।’

चीन और पाकिस्तान के खिलाफ देश की सुरक्षा तैयारियों पर बोलते हुए एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा, ‘हम पूरी तरह से इनकी हरकत पर नजर रखे हुए हैं। पिछले दिनों वे पास आए तो हमने तुरंत अपने फाइटर्स को 8 मिनट के अंदर स्क्रैबल करकर उनके सामने खड़ा कर दिया। हमारे फाइटर्स इस समय फॉरवर्ड बेसिस पर तैनात हैं। चीन और पाकिस्तान के नए डिवेलपमेंट की जानकारी हमारे पास है। जब तक हमारे पास नए हथियार नहीं आते तब तक हम पहले से मौजूद हथियारों के जरिए ही चीन और पाकिस्तान को काउंटर करेंगे। उनकी क्षमता चाहे कुछ भी हो, हमारी क्षमता भी बढ़ रही है।

‘टू फ्रंट वॉर’ पर एयरफोर्स चीफ ने कही ये अहम बात
‘टू फ्रंट वॉर’ या दो मोर्चों की लड़ाई के सवाल पर एयरफोर्स चीफ ने कहा, ‘यह हमारी सोच है कि 2 फ्रंट या बाकी फ्रंट को हम कैसे देखते हैं। हमें ज्यादा सरफेस टू एयर वेपन रेडार और फाइटर चाहिए लेकिन हमारा कॉन्सेप्ट है कि जो भी हमारे पास है उससे हम पूरी तरह से नॉर्थ में और वेस्ट में तैयार रहें। हमारे पास अभी इतने रडार नहीं है जो छोटे ड्रोन को पकड़ सकें। आने वाले वक्त का यह सबसे बड़ा खतरा है। इस खतरे से निपटने के लिए हमने भारतीय इंडस्ट्री को छोटे राडार बनाने के लिए कहा है ताकि वह टारगेट को पिक कर सके।’

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

छात्र को पेड़ पर लटकाने का मामला : ABVP का प्रदर्शन उग्र … कलेक्ट्रेट का गेट टूटा, SDM ने कहा -आग लगा दो…

सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर के प्राइवेट स्कूल में केजी-टू...

CG POLITICAL : पीसीसी चीफ ने SIR की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की रखी मांग

CG POLITICAL : रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में...

नया श्रम संशोधन,कामगारों का शोषण- सुशील सन्नी अग्रवाल

रायपुर : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण...