अन्य समाचार

नशा मुक्ति से जुड़े कार्यक्रम में नशे से दूर रहने की शिक्षा देने गए शिक्षा मंत्री शराब के फायदे गिनवा आए

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर में नशा मुक्ति से जुड़े एक कार्यक्रम में नशे से दूर रहने की शिक्षा देने गए शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम शराब के फायदे गिनवा आए। हद तो तब हो गई कि वे यहां तक बताने लगे कि शराब में कितना पानी मिलाया जाए। उन्होंने अपनी बात को मजबूत करने के लिए ख्यात कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता का भी जिक्र कर दिया।

शिक्षामंत्री ने नशा मुक्ति के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में ख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद झगड़ा कराते हैं और मधुशाला एक कराती है, लेकिन इसमें भी आत्मनियंत्रण होना चाहिए। मंत्री यहीं नही रुके और आगे कहा कि हम एक मीटिंग में गए थे, वहां एक शराब के पक्ष में बोल रहा था, तो दूसरा उसका नुकसान बता रहा था। हम भी कभी-कभी उसका उपयोग करते हैं, चुनाव में उपयोग करते हैं, बाकी जगहों में भी उपयोग करते हैं।

नशा मुक्ति कार्यक्रम में कई स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे और वे मंत्री जी का बयान सुनकर यह समझ नहीं पा रहे थे कि मंत्री शराब का गुण बताने आए हैं या नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने। अब सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद जमकर किरकिरी हो रही है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: