Trending Nowदेश दुनिया

नूपुर शर्मा को लेकर बड़ी खबर

नई दिल्ली: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को 25 जून को तलब किया है. ये दूसरी बार है जब नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने तलब किया है. नूपुर के खिलाफ महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी केस दर्ज कराया गया है.

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नूपुर शर्मा के खिलाफ उत्तरी कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद नया समन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि नूपुर शर्मा के विवादित बयान की वजह से राज्य में कई जगहों पर हिंसा भड़क गई थी, उसके बाद उनके खिलाफ कोलकाता के 10 पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है.

इससे पहले नूपुर को यहां नारकेलडांगा थाने में 20 जून को तलब किया गया था. हालांकि, नूपुर थाने नहीं पहुंची थीं और उन्होंने पेश होने के लिए चार सप्ताह का वक्त मांगा था. नूपुर ने आशंका जताई थी कि अभी वह कोलकाता आती हैं तो हमला किया जा सकता है.
बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा, नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहेल ने भी नूपुर शर्मा के खिलाफ कोंटाई पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में सदन से वॉक आउट किया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा था कि बीजेपी उकसाने, भड़काने और घृणा की राजनीति का रास्ता अपना रही है. ममता ने कहा कि जब हमारे राज्य में इस मामले को लेकर हिंसा हुई तो हमने कार्रवाई की. लेकिन ऐसा कैसे हुआ कि इस महिला (नूपुर शर्मा) की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुझे पता है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी. ममता ने कहा कि नूपुर शर्मा ने कोलकाता पुलिस से चार हफ्ते का समय मांगा है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: