Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : मल्टीमोडल कनेक्टिविटी के लिए 2 दिवसीय ‘मंथन’ कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहें मंत्री कवासी लखमा

BIG NEWS : 2 day ‘Manthan’ program for multimodal connectivity, Minister Kawasi Lakhma representing Chhattisgarh

रायपुर। केंद्र सरकार के सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा देश की सड़क connectivity बढ़ाने एवं दूरस्थ क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिये मल्टीमोडल connectivity के लिए दो दिवसीय “मंथन “ कार्यक्रम का आयोजन बंगलुरु में किया गया है। इसमें पूरे देश के सभी राज्यों से PWD, परिवहन एवं उद्योग मंत्री तथा विभागीय अधिकारी शामिल हो रहे, जिसमें छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग तथा आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में एक अधिकारियों प्रतिनिधिमंडल इस मंथन कार्यक्रम में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

अपने उद्घाटन सम्बोधन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने राज्य सरकारों से आह्वान किया कि वे अपने राज्यों में औद्योगिक उत्पादों की उत्पादन लागत कम करने के लिए एवं उत्पादों के निर्बाध परिवहन के लिये अधोसंरचना तैय्यार करने के लिए सड़क, जल एवं रेल परिवहन का उन्नयन आवश्यक है।
उन्होंने औद्योगिक उत्पादन का निर्यात को बढ़ाने के लिये उद्योगों को मल्टीमोडल connectivity के विकास के आगे आने को कहा एवं राज्यों से NHAI के साथ मिलकर नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करने का आह्वान भी किया।

इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रवीण शुक्ला, संजय गजघाटे, ओ पी बंजारे, जयंत देवांगन के साथ NHAI पिपरे के साथ अन्य अधिकारी राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस मंथन कार्यक्रम में राज्यों के परिवहन, लोकनिर्माण एवं उद्योग मंत्री भी शिरकत कर रहे हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: