देश दुनियाchhattisagrhTrending Now

अस्पताल की बड़ी लापरवाही : समय पर नहीं मिला एंबुलेंस, स्ट्रैचर पर मरीज को ढकेल कर ले जाने के लिए परिजन हुए मजबूर…

सरगुजा। अंबिकापुर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से ऑक्सीजन लगे मरीज के परिजनों को स्ट्रैचर में ले जाना पड़ा. दरअसल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल दो हिस्सों में बंटा है. बीच से नेशनल हाइवे गुजरता है. अस्पताल के दूसरे हिस्से में महिला सर्जिकल व एमसीएच संचालित होता है. ऐसे में इलाज के लिए भर्ती मरीजों को सड़क पार कर इधर से उधर जाना होता है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की है, लेकिन जरूरत के समय मरीज को नहीं मिले तो क्या हाल होता है. इसका नजारा हाल ही में देखने को मिला.

एक महिला मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नकीपुरिया वार्ड से अस्पताल के दूसरे हिस्से में सड़क पार कर स्ट्रेचर में ले जाया जा रहा है. साथ में मरीज को लगे ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर अस्पताल की महिला कर्मचारी चल रही है. तो परिवार के दूसरे सदस्य स्ट्रेचर को धकेल कर आगे बढ़ा रहे हैं.

 

इस संबंध में अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी आर्या ने दलील दी कि हमारी व्यवस्था में कोई कमी नहीं है, हमने इसके लिए एक एंबुलेंस रखा गया है. लेकिन जब यह मरीज आया, उसी समय एंबुलेंस एक गंभीर मरीज को लेकर निकल चुकी थी. कुछ देर बाद एंबुलेंस आ भी गई, लेकिन परिजन खुद ही मरीज को ले गए.

 

Share This: