CM के कार्यक्रम से पहले प्रशासन की बड़ी चूक! न्योता पत्र में प्रेमनगर विधायक को बताया भटगांव का विधायक, जिलेभर में मचा हड़कंप

Date:

सूरजपुर। विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण को लेकर 17 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम जुनाडी में आगमन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक और मंत्रीगण अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाकर भेजे गए, लेकिन इन्हीं आमंत्रण पत्रों में प्रशासन की एक बड़ी और गंभीर चूक सामने आ गई। आमंत्रण पत्र में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी को भटगांव विधानसभा का विधायक दर्शा दिया गया।

इस भारी-भरकम गलती के सामने आते ही जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला सामने आने के बाद जिलेभर में प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है और यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जिले में प्रशासनिक स्तर पर ऐसी कई लापरवाहियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आता। हर बार की तरह इस बार भी प्रशासनिक चूक को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहीं जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम से पहले इस तरह की गलती ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। अब देखना होगा कि इस मामले में जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई होती है या यह मामला भी फाइलों में ही दबकर रह जाता है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: अब रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जाना जाएगा मूकमाटी एक्सप्रेस के नाम से

CG NEWS: डोंगरगढ़। जबलपुर से रायपुर चलने वाली इंटरसिटी...

CG NEWS: थाना प्रभारी पर लगा विकलांग दुकानदार से मारपीट का आरोप, पढ़े पूरी खबर

CG NEWS: बिलासपुर। जिले से पुलिस की कार्यप्रणाली पर...

CG Crime : जंगल में बुजुर्ग का मिला गर्दन कटा शव, इलाके में सनसनी

CG Crime : बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से...