मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की बड़ी पहल,9 नए नर्सिंग कॉलेजों के लिए 78.15 करोड़ की स्वीकृति

Date:

रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की एक और महत्वपूर्ण घोषणा को राज्य सरकार ने मूर्त रूप दे दिया है। राज्य बजट में शामिल 9 नए नर्सिंग महाविद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को नई दिशा देगा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार करने में मदद करेगा।

प्रत्येक महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 8 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई है। ये नए नर्सिंग कॉलेज दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, जांजगीर-चांपा और नवा रायपुर (अटल नगर) में स्थापित किए जाएंगे।

इस पहल से प्रदेश के दूरस्थ और जनजातीय अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन सुदृढ़ होंगे।

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कहा:

“हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के हर युवा को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा मिले और हर जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुशल मानव संसाधन भी तैयार हों। 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ेगी।”

स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा:

“मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में यह ऐतिहासिक निर्णय युवाओं को नर्सिंग शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर देगा।”

वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा:

“यह स्वीकृति प्रदेश के युवाओं के लिए अवसर सृजन और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related