Trending Nowशहर एवं राज्य

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में बढ़ोत्तरी की मिली मंजूरी, जानिए कितना होगा फायदा

नई दिल्ली, । महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र सरकार ने डीए में इजाफे को मंजूरी दे दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Increase) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। DA और DR में यह बढ़ोत्तरी जनवरी 2023 से जून 2023 के लिए होगी।

मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता अब 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी मिलेगा। सरकार के इस फैसले से 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा (Dearness Allowance Increase) होगा।

DA 42 फीसदी होने के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर 720 रुपये महीने की बढ़ोत्तरी होगी और सालाना 8640 रुपए इजाफा होगा। वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये की बेसिक सैलरी पर 2276 रुपये महीने की बढ़ोत्तरी होगी और सैलरी में सालाना 27312 रुपयों का इजाफा होगा।

आपको बता दें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा (Dearness Allowance Increase) मिलेगा।

90,720 रुपए मिलेगा DA

महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने के बाद DA 42 प्रतिशत हो जाएगा। अब न्यूनतम 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 90,720 रुपए होगा। वहीं सैलरी में हर महीने 720 रुपए और सालाना 8640 रुपए इजाफा होगा।

न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: