chhattisagrhTrending Now

SECL कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा गिफ्ट, मिलेगा इतना बोनस

बिलासपुर। इस बार SECL के 20 हजार से ज्यादा ठेका कामगारों को बोनस का लाभ मिलेगा। बोनस की राशि उनके मासिक वेतन के बराबर होगी। पहले केवल 21 हजार रुपए तक वेतन पाने वाले ठेका कामगारों को ही बोनस मिलता था। इससे अधिक सैलरी वाले ठेका कामगार इस लाभ से वंचित रहते थे।

पिछले साल से ठेका कामगार बोनस की मांग करते आ रहे हैं। अब कोल इंडिया ने एक आदेश जारी कर सभी ठेका कामगारों को समान रूप से बोनस देने का निर्णय लिया है। आदेश के मुताबिक, सालभर की कुल सैलरी का 8.33 प्रतिशत बोनस के रूप में दिया जाएगा। दीपावली से पहले ही बोनस की यह रकम कामगारों को मिल जाएगी, जिससे 21 हजार से अधिक वेतन पाने वाले ठेका कामगार भी 35 हजार तक बोनस प्राप्त कर सकेंगे।

 

Share This: