ट्रैन हादसों को रोकने के लिए मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा फैसला, अब रेल इंजन सहित इन चीजों में लगाए जायेंगे AI संचालित लगाए कैमरे
नई दिल्ली। देश में अब ट्रैन हादसे काफी बढ़ गए है सबसे भयावह ओडिशा ट्रैन हादसा था जिसमे कई हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी। अबट्रैन हादसों को रोकने के लिए मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्री ने कहा है कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जायेगी और रेलवे अब ट्रेनों में एआई संचालित करीब 75 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। कोच के अलावा लोको पायलट को सतर्क करने के लिए लोकोमोटिव रेल इंजन में भी कैमरे लगाए जाएंगे। इंजनों पर लगाए जाने वाले एआई से लैस सीसीटीवी कैमरों की रेंज को अंतिम रूप देने पर चर्चा चल रही है।
15 हजार करोड़ रुपए की लागत से लगाए जाएंगे कैमरे
रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से कोचों और इंजनों में 75 लाख एआई-संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है। एआई तकनीक के कारण कैमरे पटरियों पर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगा सकेंगे और ड्राइवरों को आपातकालीन ब्रेक लगाने के लिए सचेत करेंगे। 40,000 कोच, 14,000 लोकोमोटिव और 6000 ईएमयू को एआई-संचालित सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना है।