Trending Nowदेश दुनिया

Big Breking : IAS संतोष वर्मा गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से प्रमोशन लेने का आरोप

इंदौर । फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्रमोशन लेने वाले IAS अफसर संतोष वर्मा IAS Santosh Verma Arrested को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संतोष वर्मा ने IAS कैडर अलॉट होने पर DPC के स्पेशल जज विजेंद्र रावत के फर्जी साइन कर रिपोर्ट तैयार की थी। संतोष वर्मा नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में तैनात थे। IAS वर्मा के खिलाफ पुलिस ने न्यायाधीश की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था, जिसके बाद अफसरों ने वल्लभ भवन से अनुमति ली और शनिवार रात करीब 12 बजे IAS संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कोर्ट की ओर से ही 27 जून को एमजी रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: