Trending Nowशहर एवं राज्य

विवादित पोस्ट पर जवान को पीटने पुलिस से भिड़े कांग्रेसी, महंगा पड़ा सोशल मीडिया पर पोस्ट

बेमेतरा : सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के साथ विवादित पोस्ट जवान पर भारी पड़ गया। गुस्साए कांग्रेसियों ने आरोपी जवान काे पीटने के लिए पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से आरोपी जवान को बाहर निकाला। इस बीच, भीड़ ने आरोपी जवान के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जाता है कि गंजपारा निवासी सूर्या चौहान और सुरेंद्र चौहान असम राइफल्स का जवान है। आरोपी जवान लगातार प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया में लाइव प्रसारण कर आपत्तिजनक बातें पोस्ट कर रहा था। शहर के कई लोगों में उनकी इस हरकतों को लेकर लगातार निंदा भी की जाती रही। समझाइश भी दी जाती रही, किंतु आदत से लाचार आरक्षक द्वारा लगातार किसी न किसी मुद्दे को तूल देकर पुलिस प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की जाती रही है। इसकी शिकायत कोतवाली बेमेतरा में भी दर्ज की गई थी। जवान के खिलाफ तीन अलग–अलग धाराओं में मामला दर्ज हैं। आरोपी जवान की विधिवत गिरफ्तारी पुलिस अन्य विभागीय अधिकारी राजीव शर्मा के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद एसडीएम न्यायालय व कलेक्टोरेट बंगले के पास दो घंटे तक जमकर तनाव और हंगामें की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। 100–150 की संख्या में युवाओं का हुजूम एसडीएम न्यायालय के पास एकत्रित हो गया और अनर्गल टिप्पणी करने वाले सूर्या सिंह चौहान को सौंपने की मांग करते हुए पुलिस वैन को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने मौके के नजाकत को देखा और बड़ी मशक्कत से सूर्या सिंह चौहान को वहां से निकालने में सफल हुई क्योंकि युवाओं का हुजुम युवक सूर्या सिंह चौहान को मारपीट के लिए आक्रोशित थे। अंतत: कलेक्टर निवास के पास आरोपी जवान सूर्या सिंह चौहान के परिजन भीड़ के हत्थे चढ़ गए जहां पर दोनों पक्षों में जमकर झूमा झपटी हुई। युवाओं की भीड़ ने सूर्या सिंह चौहान की दोनों भाईयों को बुरी तरह से पीट भी दिया जिससे उनके हाथ और पैर में भी चोट आई भीड़ से बचाकर पुलिस घायल दोनों युवकों को सिटी कोतवाली लेकर आई। मारपीट के इस दृश्य से घंटों तक अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था युवाओं का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि जवान के परिवारजनो के कार और बाईक में भी तोड़ फोड़ की गई। इससे पहले पुलिस ने बकायदा पुलिस के द्वारा आर्मी हेड क्वार्टर में सूचना देकर आरक्षक सूर्य चौहान को नोटिस भी भेजा गया था जिसके तहत शनिवार को सूर्या चौहान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

Share This: