BIG BREAKING : कार खोली तो फटी रह गई पुलिस की आँखे, 5 करोड़ कैश बरामद, गिनती जारी ..

BIG BREAKING: When the car was opened, the police were left teary-eyed, Rs 5 crore cash recovered, counting continues..
रंगारेड्डी। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी बीच पुलिस ने आज गाचीबोवली में एक कार से 5 करोड़ की बेहिसाब नगदी जब्त किए है।
हालांकि अभी तक कैश की गिनती नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए कैश का मूल्य पांच करोड़ है। वहीं इतनी बड़ी रकम बरामद करने के बाद पुलिस ने आईटी विभाग को कैश सौंप दिया है। अब इस मामले में आईटी विभाग आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं माना जा रहा है कि इन रुपयों का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए भी किया जा सकता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन रुपयों का इस्तेमाल मतदान से पहले वोटों की खरीद फरोख्त या किसी अन्य गलत काम के लिए किया जा सकता था। वहीं विभिन्न सरकारी एजेंसियां इस तरह की कामों को रोकने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं, जिससे चुनाव पर असर ना पड़े।