Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : वितुल कुमार जो बनाए गए CRPF के नए DG … UP से खास कनेक्शन

BIG BREAKING: Vitul Kumar who was made the new DG of CRPF…special connection with UP

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का कार्यवाहक महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह अनीश दयाल सिंह का स्थान लेंगे, जो 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

30 दिसंबर को अनीश दयाल सिंह ने औपचारिक रूप से वितुल कुमार को महानिदेशक का पदभार सौंपा। वितुल कुमार के पास सुरक्षा और प्रशासन का व्यापक अनुभव है, और उनके नेतृत्व में सीआरपीएफ से बेहतर नीतिगत निर्णय और प्रभावी संचालन की उम्मीद की जा रही है।

अनीश दयाल सिंह के कार्यकाल के दौरान सीआरपीएफ ने कई महत्वपूर्ण अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। अब वितुल कुमार के सामने देश की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत करने की चुनौती होगी।

Share This: