BIG BREAKING : बस में लगी भीषण आग, 53 लोग थे सवार, बच्चों समेत 46 की दर्दनाक मौत, PM बोले- हादसे से मैं डर गया हूं

Date:

यूरोप में स्थित देश बुल्गारिया (Bulgaria) के पश्चिमी हिस्से में हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ मंगलवार को एक हाइवे पर उत्तरी मैसेडोनियाई नंबर प्लेट वाली (North Macedonian plates) एक बस में भीषण आग (Bus Fire in Bulgaria) लग गई। आग लगने की इस घटना में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले लोगों में बच्चे भी शामिल हैं। आग की चपेट में झुलसने वाले सात लोगों को राजधानी सोफिया (Sofia) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्रालय में अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निकोलाई निकोलोवी ने बीटीवी टेलीविजन को इसकी जानकारी दी।

 

46 लोगों की मौत

 

 

बताया गया है कि मरने वाले लोगों में नॉर्थ मैसेडोनिया के लोग भी शामिल हैं। निकोलाई निकालोवी ने कहा कि एक बस में आग लगने और क्रैश होने की वजह से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आग लगने की ये घटना स्थानीय समयानुसार तड़के दो बजे हुई।

 

आग लगने का कारण अज्ञात 

 

सोफिया में नॉर्थ मैसेडोनिया के दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का शिकार हुए अधिकतर पीड़ित नॉर्थ मैसेडोनिया (North Macedonia) के नागरिक थे। अधिकारी ने कहा कि अभी तक आग लगने की घटना का पता नहीं चल पाया है। वहीं, ये भी पता नहीं चल पाया है कि आग क्रैश से पहले लगी या फिर बाद में। फिलहाल घटना वाली जगह को सील कर दिया गया।

 

 

बच्चे समेत 53 यात्री थे सवार

 

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मरने वालों में नॉर्थ मैसेडोनिया के रहने वाले लोग और बच्चे शामिल हैं। सोफिया से लगभग 45 किलोमीटर पश्चिम में स्ट्रुमा हाईवे पर ये हादसा हुआ। हादसे के समय बस में कुल 53 यात्री सवार थे।  सोफिया के आपातकालीन अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि झुलसे हुए सात लोगों ने जलती हुई बस से छलांग लगा दी थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल सातों लोगों की हालत स्थिर है। अंतरिम प्रधानमंत्री स्टीफन यानेव (Stefan Yanev) दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। नॉर्थ मैसेडोनिया के विदेश मंत्री बुजर उस्मानी ने कहा कि लोग इस्तांबुल से वीकेंड की छुट्टी मनाने के बाद उत्तरी मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे लौट रही थी।

 

मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा – गृह मंत्री

 

गृह मंत्री बॉयको राशकोव ने कहा, लोग बसों के भीतर जमा थे और फिर झुलसकर उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि तस्वीर भयावह है। मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। बुल्गेरियाई खोजी सेवा के प्रमुख बोरिसलाव सराफोव ने कहा कि या तो ये हादसा ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ या फिर कोई टेक्निकल खराबी थी। तस्वीरों में जली हुई बस को दमकलकर्मियों और आपातकालीन कर्मचारियों से घिरा हुआ देखा गया।

 

 प्रधानमंत्री बोले-  मै डर गया हूँ

नॉर्थ मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री जोरान जेव ने कहा कि हादसे से मैं डर गया हूं। ये बहुत बड़ी त्रासदी है। मैसेडोनिया दूतावास के प्रतिनिधियों ने घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related