रायपुर : लम्बे समय से हड़ताल पर बैठे किसानो की मांगे अब पूरी हो गई है मंत्री मंडल की बैठक बैठक के बाद मिडिया को जानकारी देते हुए मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि किसानो की 8 में से 6 मांगो को सरकार ने मान लिया है।
साथ ही भू स्थापितों औऱ भूमिहनों को भूखंड दिया जाएगा। कुल 41 गांव में 27 गांव को एनओसी से मुक्त किया जाएगा। जहां बसाहट वहां ही आवासीय पट्टा दिया जाएगा। शिक्षित बेरोजगारों को आरक्षण मिलेगा। देय वार्षिक के ऑडिट आपत्ति का निराकरण होगा।

