Trending Nowशहर एवं राज्य

Big Breaking: कैबिनेट की बैठक हुई खत्म…इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर…

रायपुर। कैबिनेट की बैठक खत्म, भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। करीब चार घंटे चली बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।  करीब डेढ़ महीने के बाद हुई कैबिनेट की बैठक में आज पूर्व में की गयी घोषणाओं का ही ज्यादातर अनुमोदन किया गया। आज की कैबिनेट की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि छत्तीसग में हाउसिंग बोर्ड और आरडीए की जमीन सस्ती होगी। वहीं बस किराया, महतारी दुलार योजना सहित पूर्व में की गयी मुख्यमंत्री की घोषणा को आज कैबिनेट ने एप्रुव किया।

प्रदेश में कोदो कुटकी रागी के फसल की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दिया जायेगा।कर्मचारी चयन बोर्ड मे गौरेला पेंड्रा मरवाही को शामिल किये जाने की औपचारिक सहमति आरक्षण को लेकर डाटा एकत्रित कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।तीजा-पोला के मौके पर मुख्यमंत्री ने महिला सहायता समूह के लिए ऋण माफी की जो घोषणा की थी, उसका आज कैबिनेट में अनुमोदन किया गया, ताकि समूहों को नयी ऋण देने की व्यवस्था शुरू की जाये।

पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की बात कही गयी है, केंद्र ने नगरीय क्षेत्र में भी 50 प्रतिशत आरक्षण के लिए अभिमत मांगा है। राज्य सरकार ने उस अभिमत पर सहमति दी है। 30 एकड़ जमीन दूधाधारी मठ में नवा रायपुर में दिए जाने की सहमति बनी है….

Share This: