Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : वोटिंग के बीच तलवार चली, पथराव भी .. भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों में हिंसा से अफरा तफरी, कई घायल

BIG BREAKING: Swords were used during voting, stones were also pelted.. Chaos due to violence among supporters of BJP and Congress, many injured.

मुरैना। मध्य प्रदेश में जारी मतदान के बीच कहीं कहीं से हिंसा और पथराव की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के बाद मुरैना जिले में मतदान के दौरान मारपीट और पैसे बांटने जैसी खबरें सामने आ रही हैं. इन घटनाओं के वीडियो सामने आए हैं. कांग्रेस ने इसकी तीव्र भर्त्सना की है.

मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिडोरा गांव में दो पक्षों के बीच मतदान के दौरान विवाद हो गया. दोनों पक्षों की तरफ से पथराव और लाठियां चलायी गयीं. पुलिस तत्काल हरकत में आयी और मतदान केंद्र और मतदान दल को अपनी सुरक्षा में ले लिया. खबर मिलते ही प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा. बताया जा रहा है कि यहां मतदान रोकने पर विवाद हुआ था. पथराव व लाठी चार्ज का वीडियो सामने आया है.

दिमनी में पथराव

मुरैना के ही दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान गांव में फिर झगड़ा हो गया. यहां आरोप है कि मतदान कर वापस जा रहे युवक को लाठी डंडों से पीटा गया. उन पर पथराव भी किया गया जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायल युवक ने आरोप लगाया कि उन्हें मतदान से रोका जा रहा था. दिमनी सीट से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं.

पैसे बांटने का वीडियो वायरल

मुरैना में ही एक मतदान केंद्र से कुछ ही दूर खड़े हो कर पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति महिला वोटरों को पैसे बांटता नजर आ रहा है. ये वीडियो सुमावली विधानसभा क्षेत्र के मुगावली गांव के बूथ क्रमांक 207 का बताया जा रहा है. पैसे बांटने वाला व्यक्ति मुंगावली गांव का सरपंच रामभरोषी यादव बताया जा रहा है. हालांकि न्यूज 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

कांग्रेस ने कहा-बीजेपी फैला रही है भय और आतंक –

इन घटनाओं पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा मध्य प्रदेश में भय और आतंक के साये में चुनाव करवाए जा रहे हैं. फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ता आमजनता के साथ डट के खड़ा है. मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. वो चुनाव हार रहे हैं इसलिए उनके कार्यकर्ता बंदूक की नोंक पर डरा धमका रहे हैं. ग्वालियर चंबल में हिंसा की घटनाएं हो रही है. छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. महू और राउ में घटनाएं हो रही हैं लेकिन कांग्रेस फिर भी मुस्तैद है. युवाओं का पूर्ण बहुमत कांग्रेस के साथ है. पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. सज्जन सिंह वर्मा ने दावा कि मैं सोनकच्छ सीट से हजारों हजार वोट से जीत रहा हूँ.

.

 

 

 

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: