Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : शरद पवार को WhatsApp पर मिली धमकी … लिखा … हैं

MUMBAI, INDIA - APRIL 01: ICC President Sharad Pawar talks to the media ahead of the 2011 ICC World Cup Final at the Wankhede Stadium on April 1, 2011 in Mumbai, India. (Photo by Matthew Lewis/Getty Images)

BIG BREAKING : Sharad Pawar received threats on WhatsApp … wrote …

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार को WhatsApp पर धमकी मिली है. शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले इसकी शिकायत लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचीं. सुप्रिया सुले ने शरद पवार को धमकी मिलने की जानकारी देते हुए कहा है कि एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गई है.

उन्होंने कहा कि मैं पुलिस से न्याय मांगने यहां आई हूं. सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी सख्त कार्रवाई की अपील की है. उन्होंने शरद पवार को मिली धमकी को लेकर कहा है कि इस तरह के कार्य ठीक नहीं हैं. इस तरीके की राजनीति बंद होनी चाहिए.

सुप्रिया सुले ने साथ ही ये भी कहा है कि अगर मेरे पिता को किसी भी तरह का कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार होगा. सुप्रिया सुले ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, केंद्र और सूबे की सरकार के गृह मंत्रियों से एक्शन की मांग की तो साथ ही शरद पवार को किसी तरह के नुकसान की स्थिति में गृह मंत्रालय को ही जिम्मेदार भी बता दिया.

शरद पवार को लेकर WhatsApp पर आए धमकी भरे मैसेज में क्या है, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. न तो सुप्रिया सुले और ना ही किसी पुलिस अधिकारी की तरफ से ही इसे लेकर कोई जानकारी दी गई है. सुप्रिया सुले की ओर से आए बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पवार को मिली धमकी राजनीतिक हो सकती है.

Share This: