BIG BREAKING : RRR के सॉन्ग Naatu Naatu को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड, ऑस्कर्स में भारत का धमाल

Date:

BIG BREAKING: RRR’s Song Naatu Naatu Awarded Best Original Song, India’s Rock at Oscars

95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 जबरदस्त आगाज के बाद टीवी और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं. ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म थी. इस अवॉर्ड को जीतकर RRR ने भारत को गर्वित किया.

ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी अवॉर्ड जीता. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया जा रहा है. दीपिका पादुकोण इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर पहुंची हैं. उनके लुक के भी खूब चर्चे हो रहे हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related