BIG BREAKING : रविशंकर विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, अब ONLINE होंगी परीक्षाएं, देखें आदेश
रायपुर। कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए रविशंकर विश्वविद्यालय ने इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा करवाने का फैसला लिया है। बता दें कि इस बार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम उपस्थिति की आवश्यकता नहीं होगी।
आज शुक्रवार को सेमेस्टर पद्धति की परीक्षा आयोजन किए जाने के संबंध में रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गिरीशकांत पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थायी समिति की बैठक ली गई।
इस बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता तथा प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर 2021-जनवरी 2022 के आयोजन, मूल्यांकन एवं परिणाम पद्धति पर चर्चा की गई। मूल्यांकन पद्धति में निम्नानुसार प्रावधान लागू किया गया जिसके आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
(1) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम उपस्थिति की आवश्यकता नहीं होगी। सेमेस्टर पद्धति की कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन निम्नानुसार किया जाएगा- निर्धारित परीक्षा दिवस में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र Online (E-mail) आदि के माध्यम से भेजा जाएगा।
(2) परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर घर पर ही लिख कर भेजेंगे। उत्तर लिखने की समय-सीमा एवं उत्तर भेजने की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की जाएगी।
(3) सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षाफल निम्नलिखित रीति से तैयार किया जाएगा । प्रश्नपत्रवार अंक की गणना गत वर्ष के कुल प्राप्तांक के औसत का 50 प्रतिशत भार (Weightage) तथा वर्तमान परीक्षा (Exam from Home) के प्रश्न-पत्र के प्राप्तांक का 50 प्रतिशत भार (Weightage) देकर अंक गणना की जाएगी। स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट सेमेस्टर परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा (Exam from Home) के प्रश्नपत्रवार प्राप्तांक के आधार पर अंक गणना की जाएगी।