
BIG BREAKING: MLA arrested, another blow to the government!
पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है. रिश्वत केस में अपने पीए रिशम गर्ग की गिरफ्तारी के बाद से ही पंजाब विजिलेंस की जांच के रडार पर चल रहे आम आदमी पार्टी के भठिंडा देहाती से विधायक अमित रतन कोटफत्ता को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. अमन की गिरफ्तारी बुधवार देर रात को हुई. विजिलेंस की टीम अभी भी विधायक के घर पर मौजूद है.
जब विधायक के पीए को विजिलेंस की टीम ने चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था और विधायक भी मौके पर मौजूद थे. उस वक्त विधायक अमित रतन ने कहा था कि रिशम गर्ग नाम का उनका कोई भी पीए नहीं है लेकिन एफआईआर में विजिलेंस ने विधायक का नाम भी दर्ज किया था. जिसके बाद से ही उनकी गिरफ्तारी की मांग चल रही थी. विजिलेंस की टीम अभी उनके घर में ही मौजूद है. टीम घर की तलाशी ले रही है या फिर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, इस संबंध में अधिक जानकारी अभी आनी बाकी है.
ये है पूरा मामला –
आरोप है कि 16 फरवरी को पंजाब के बठिंडा (रुरल) से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता ने अपने पीए रिशम गर्ग के माध्यम से गांव घुद्दा की महिला सरपंच के पति से पंचायत का बिल पास करने के बदले 4 लाख रुपए की रिश्वत ली थी. पैसे विधायक की गाड़ी से बरामद हुए हैं. विजिलेंस ने ट्रेप लगाकर ये कार्रवाई की थी. बठिंडा सर्किट हाउस में ये पैसे दिए गए थे और उस वक्त विधायक भी मौके पर मौजूद थे.
मुद्दा बना रही थी विपक्षी पार्टियां –
उस वक्त भी विधायक को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में पूछताछ करके देर रात छोड़ दिया गया था. लेकिन घटना के बाद से ही विपक्षी पार्टियां और रिश्वत का आरोप लगाने वाले सरपंच के पति लगातार विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे. जिसके बाद जांच पूरी करके विजिलेंस ने विधायक को गिरफ्तार किया है. विधायक का वीडियो सामने आने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां राज्य की मान सरकार पर गिरफ्तारी की दबाव बना रही थीं.