कांकेर। नक्सलियों ने युवक की हत्या कर शव को बीच सड़क फेंका। घटना कांकेर जिला के कोयलबाड़ी इलाके का है, जहां एक अज्ञात युवक की शक के चलते हत्या की गई। माओवादियों ने दहशत फैलाने के लिए हत्या कर शव को कोयलीबेड़ा से मरकानार मार्ग पर बीच सड़क में शव को फेंक दिया है।
घटना की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची है, पुलिस जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता सामने आएगी। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।