
Journalist shot dead, terror of fearless miscreants
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना परिहार ओपी के सांखो गांव की है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पत्रकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक पत्रकार सुभाष कुमार अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.
बताया जाता है कि पत्रकार सुभाष कुमार 20 मई की शाम अपने गांव में ही आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वे रात के समय वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने सुभाष कुमार पर फायर झोंक दिया. बदमाशों की गोली सुभाष कुमार के सिर में जा लगी.
सिर में गोली लगने के बाद पत्रकार सुभाष कुमार लहूलुहान होकर गिर पड़े. आसपास के लोग गोली चलने की आवाज सुनकर मौके की ओर दौड़े. लोगों ने सुभाष को उपचार के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने सुभाष कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची परिहारा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
सुभाष कुमार की हत्या को लेकर परिहारा थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने कहा कि अलग-अलग जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है. सुभाष के पिता अर्जुन महतो ने बताया कि उसने पंचायत चुनाव में अपने एक नजदीकी मित्र की पत्नी को वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ाया था जो जीती भी. इसको लेकर विवाद था.
कहा ये भी जा रहा है कि सुभाष कुमार ने बखरी इलाके में बालू और शराब माफिया के खिलाफ लगातार खबरें चलाई थीं. इस वजह से सुभाष की हत्या के पीछे बालू और शराब माफिया का हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस सुभाष कुमार के परिजनों के शक के आधार पर तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पत्रकारों ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.