BIG BREAKING: High alert declared in Prayagraj, deployment of police in sensitive areas, CM Yogi calls high level meeting
प्रयागराज। अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है। पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है।
वही घटना के तुरंत बाद सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई हैं। इस बैठक में DGP और ADG सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। सीएम काफी नाराज बताएं जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल संजय प्रसाद प्रयागराज की कमान संभालेंगे।
वही, प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया हैं। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई हैं। SWAT कमांडो घटनास्थल में पहुँच गए हैं। मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है, जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। फिलहाल गोली चलाने वालों तीनों लड़कों ने तुरंत सरेंडर कर दिया, जिन्हे पुलिस पकड़कर ले गई हैं। लेकिन मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

