BIG BREAKING : 4 प्रतिशत DA बढ़ा, कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार का बड़ा तोहफा ..
BIG BREAKING: DA increased by 4 percent, state government’s big gift to employees before assembly elections ..
डेस्क। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेशनरों को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को राहत मिली है. कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा, अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं.
कन्या विवाह कार्यक्रम में सीएम ने की बड़ी घोषणा –
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के भैरूंदा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बड़ी घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने वर-वधुओं भावी मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं.
एमपी में कर्मचारियों का डीए बढ़कर हो गया 42 फीसदी –
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले से मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. इससे कर्मियों के वेतन में 1600 से लेकर 6000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी.
केंद्र सरकार की तर्ज पर दो बार डीए में बढ़ोतरी करती है मध्य प्रदेश सरकार –
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश सरकार भी दो बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों का डीए बढ़ता है.