Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : महादेव एप सहित 22 अवैध सट्टबाजी एप पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

BIG BREAKING: Central government bans 22 illegal betting apps including Mahadev app

 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अवैध सट्टेबाजी एप और वेबसाइटों पर कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने विवादित महादेव एप सहित 22 अवैध सट्टाबाजी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। ईडी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से कार्रवाई करने का अनुरोधकिया था। रविवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह कार्रवाई कर दी।

सीएम भूपेश पर लगे 508 करोड़ रुपये लेने के आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दावा है कि छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों ने 508 करोड़ रुपये काभुगतान किया है। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने नईदुनिया को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को रायपुर केतेलीबांधा स्थित एक होटल के सामने एक कूरियर के एसयूवी वाहन से लगभग 3.12 करोड़ रुपये जब्त किया था। ईडी को आशंका हैकि यह राशि संयुक्त अरब अमीरात से चुनाव में खर्च करने के लिए भेजी गई थी।हिरासत में लिए गए कूरियर कर्मी की निशानदेही परभिलाई में रायगढ़ के एक कारोबारी के कार ड्राइवर आसिम दास उर्फ बप्पा के हाउसिंग बोर्ड जामुल के ब्लाक-15, क्वार्टर नंबर-17 निवास पहुंची। इससे पहले आसिम फरार हो चुका था।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: