BIG BREAKING : 4 लोगों की मौत, वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं में गोलीबारी …

BIG BREAKING: 4 killed, firing in sand mafia over supremacy…
पटना। बिहार के पटना की बिहटा में बालू माफिया में सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है। अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर गुरुवार को गोलियां चली हैं। मामला बिहटा-मनेर सीमा सोन तटवर्तीय क्षेत्र अमनाबाद एवं कटेसर का है। इसमें चार लोगों को गोली लगने की सूचना मिल रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है। इधर, गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत है।