BIG BREAKING: 4 dead, bus full of passengers overturned, more than 2 dozen injured
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से उसमें सवार चार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बारसू इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 28 में से 23 यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हादसे के संबंध में और जानकारी नहीं मिल पाई है।