Traumatic death of 4 including brother-in-law, two bikes collide
नेशनल डेस्क। वाहन चालक एक लापरवाही के चलते कई लोगों को जानें चली जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं, जिसमें NH-27 में गलत साइड से आ रहे बाइक चालक ने सामने से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार बिना हेलमेट पहले तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। हादसा सुबह 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। उक्त सड़क दुर्घटना में जीजी-साले समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
मालवा चोरा के समीप दो बाइक की भिड़ंत हुई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। एक बाइक पर सवार दो लोग रॉन्ग साइड से आ रहे थे और रफ्तार तेज थी। इसी वजह से हादसा हुआ।
