5 people died, everyone lost their lives in one stroke in a horrific road accident
रामनगर। भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले 5 युवकों की मौत हो गई। युवक रामनगर के मोहल्ला गुलरघट्टी के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि वे सभी लोग रामनगर से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित बिलग्राम शरीफ जा रहे थे। उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मारी है। बताया जा रहा हादसा मंगलवार सुबह बरेली शाहजहांपुर के बीच हुआ है। सुबह करीब 5:00 बजे ट्रक ने युवकों की कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि 2 कारों से 10 लोग सवार होकर बिलग्राम शरीफ जा रहे थे, जहां एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी मृतक रामनगर के गुलरघट्टी के रहने वाले थे।
