ईडी की छापेमारी के बीच भूपेश का दिल्ली दौरा, एआईसीसी दफ्तर में लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की छापामार कार्रवाई तीन दिन से जारी है। बुधवार को ईडी ने सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा समेत ओएसडी के घर रेड की। 19 घंटे की कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज हाथ लगने की बात कही जा रही है। इस बीच सीएम भूपेश गुरुवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। यहां वे एआईसीसी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी लेंगे। इसके बाद एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी सीएम सचिवालय ने दी है।
रायपुर में विनोद वर्मा लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
इधर, ईडी की कार्रवाई खत्म होने के बाद सीएम भूपेश के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा रायपुर में राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे। कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे शुरू होगी। बता दें कि ईडी की टीम ने बुधवार तड़के 5 बजे देवेंद्र नगर स्थित उनके घर पर दबिश दी थी। इसके अलावा तीन अन्य टीम भिलाई में ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर और कारोबारी विजय भाटिया के घर पहुंची थी।