Trending Nowशहर एवं राज्य

भूपेश बघेल ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा-‘मोदी वॉशिंग पाउडर’

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 14 सीट जीतने का दावा पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया है. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, फेंकना है तो ज्यादा फेक लेते हैं. उसकी खुद की सीट नहीं बच रही है. पिछले समय हम 17 सीट जीते थे, इस समय उससे भी ज्यादा जीतेंगे. शांतिपूर्वक मतदान हो रहे हैं. हमने ऋण माफी किया है, फिर से घोषणा किया है. 3200 रुपए धान और 200 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा से लोग प्रभावित हैं, इसीलिए मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा.

सीएम बघेल ने कहा, फर्स्ट टाइम वोटर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे. हमारी सीट 18 या 19, धोखे से बीजेपी की एकात सीट आ सकती है. 15 साल मौका मिला था. आदिवासियों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दिया. आदिवासियों को नक्सलाइट बताकर जेल के अंदर ठूस दिया, एनकाउंटर कर मार दिए. यह बात आदिवासी भूले नहीं हैं. हमारे कार्यकाल में आदिवासी निश्चिंत होकर घूम रहे हैं. नक्सली सिमट गए हैं. इनके राज में नक्सलियों का राज था. अब बस्तर भी शांति की ओर लौट रहा है.

 

नक्सली हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, पहले ज्यादा हमले होते थे, अभी कम हुआ है यह भी नहीं होना चाहिए. छूट मूट घटना से मतदान में फर्क नहीं पड़ेगा. अंदरूनी की इलाकों में पहली बार मतदान केंद्र बनने को लेकर सीएम ने कहा, निर्वाचन आयोग में अंदरूनी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाया है. यह सबसे बड़ा प्रमाण है कि हमने बस्तर में शांति बहाली की. उद्धव ठाकरे के बीजेपी पर तंज को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, जो भजापा में शामिल होते, मोदी वाशिंग पाउडर से धुलने के बाद सब दाग साफ हो जाते हैं. रमन सिंह के भूपेश बघेल पर इस्तीफा की मांग पर सीएम ने कहा, जो पैसे के साथ पकड़ाया है उसका रमन सिंह के साथ फोटो है. जो गाड़ी है वह भाजपा नेता के हैं.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: