भूपेश बघेल का आज यूपी दौरा…गोरखपुर में प्रियंका गांधी की रैली में वे होंगे शामिल
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सीएम लखनऊ और गोरखपुर में चुनावी दौरा करेंगे. गोरखपुर में आज प्रियंका की बड़ी रैली होनी है. इसी में शामिल होने सीएम उत्तरप्रदेश जा रहे हैं. गोरखपुर में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली का कार्यक्रम है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जनता के बीच अपने आठ घोषणाओं को पूरा करने की प्रतिज्ञा लेंगी. शहर के मध्य स्थित रामगढ़ ताल के करीब चंपा देवी पार्क में प्रियंका रैली को संबोधित करेंगी और अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का विश्वास दिलाएंगी.