BHUPESH BAGHEL SC : भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती …

BHUPESH BAGHEL SC : Bhupesh Baghel challenged the High Court order in the Supreme Court …
रायपुर/नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर कानूनी संकट में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 8 मई 2025 के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज, मंगलवार को सुनवाई करेगा।
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला
भूपेश बघेल पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। इसी आरोप को लेकर हाईकोर्ट में एक चुनाव याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें उनके विधानसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई जारी रखने का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट से राहत की मांग
भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका में अंतरिम राहत की मांग की गई है, ताकि हाईकोर्ट की सुनवाई फिलहाल स्थगित की जा सके।
राजनीतिक हलचल तेज
यह मामला पिछले विधानसभा चुनाव में की गई कथित घोषणाओं और बयानों से जुड़ा है। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत न मिलने की स्थिति में, बघेल को हाईकोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखना होगा।
राज्य की राजनीति में इस केस ने नए सियासी समीकरणों और विपक्षी हमलों को और तेज कर दिया है।