BHUPESH BAGHEL : भूपेश बघेल ने साव को बंदर और विधायक अमर को संतरी कहा

Date:

BHUPESH BAGHEL : Bhupesh Baghel called Saav a monkey and MLA Amar a sentry.

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के लिंगियाडीह में पिछले 37 दिन से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लिंगियाडीह बस्ती को तोड़कर जो गार्डन बनाया जा रहा है, क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ वहां घूमने आएंगे।

भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से करते हुए कहा कि दो साल में केवल 950 मीटर सड़क बन सकी और किसी भी मामले में काम नहीं हो पा रहा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे डटे रहें, कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

पूर्व सीएम ने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों चंदा लेना बंद करें और प्रवचन जारी रखें। उन्होंने कथावाचक के विवादित बयानों और धन के दुरूपयोग पर भी सवाल उठाए।

भूपेश बघेल ने कांग्रेस विधायक अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक पर भी कटाक्ष किया, उनका कहना था कि वे अब मंत्री नहीं बने तो ‘संतरी’ बन गए हैं। उन्होंने आंदोलनकारियों को सुझाव दिया कि वे धरना न देकर अधिकारियों के घरों के रास्तों पर बैठें ताकि अधिकारी समझ सकें कि दर्द क्या होता है।

इस पर पलटवार करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल सरकारी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में संलिप्त हैं और इसलिए लूटने वालों के समर्थन में खड़े हैं। उन्होंने आंदोलन के स्वरूप पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि नाचा-गाना और प्रसादी बांटकर भीड़ जुटाई जा रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related