CG VIRAL VIDEO : चक्काजाम के बीच कांग्रेस नेताओं की भिड़ंत का वीडियो वायरल

CG VIRAL VIDEO : Video of clash between Congress leaders during road blockade goes viral
रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को पूरे छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में 2 घंटे का चक्काजाम किया। रायपुर में प्रदर्शन के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में “आर्थिक नाकेबंदी” सफल रही है और यहां की सरकार अहमदाबाद से अडाणी के इशारों पर चलाई जा रही है।
बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार, अडाणी और पूर्व मुख्य सचिव अमन सिंह के गठजोड़ से राज्य की संपदा, जल-जंगल और जमीन को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर, हसदेव और तमनार में अवैध जंगल कटाई हुई है लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं की गई।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं में भिड़ंत
रायपुर में चक्काजाम शुरू होने से पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच कहासुनी हो गई। दोनों नेताओं की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाजपा ने इस वीडियो को कांग्रेस की गुटबाजी करार देते हुए तंज कसा कि “कांग्रेस अब सड़कों पर भी बंट गई है।”
भाजपा का पलटवार
भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता के मुद्दे उठाने की बजाय आपस में ही भिड़ रहे हैं। यह कांग्रेस की विफल राजनीति और भ्रम की स्थिति को दर्शाता है।