chhattisagrhTrending Now

BHUPESH BAGHEL CBI RAID: भूपेश बघेल के घर CBI की छापेमारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी, देखें VIDEO

BHUPESH BAGHEL CBI RAID: दुर्ग। सीबीआई की पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुरानी भिलाई निवास में कार्रवाई के दौरान निवास के बाहर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस टीआई के बीच झूमाझटकी हो गई.

BHUPESH BAGHEL CBI RAID: सीबीआई दबिश के दौरान सीएसपी हरीश पाटिल के साथ 4 थानों के टीआई और 100 पुलिस जवान मौके पर मौजूद थे. कार्रवाई के दौरान कांग्रेस पार्षद के पति लाभेश मन्दरकर और जामुल टीआई कपिल देव पांडेय के बीच झूमाझटकी हुई.

READ MORE: –  MAHADEV SATTA APP CASE CBI RAID : रेड पर अपडेट ! भूपेश बघेल, अनिल टूटेजा, देवेंद्र यादव सहित ये रहे 14 कंफर्म नाम …

BHUPESH BAGHEL CBI RAID: बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर आज सुबह CBI की टीम ने दबिश दी है. इसके अलावा उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, IPS शेख आरिफ, IPS आनंद छाबड़ा, IPS अभिषेक पल्लव, IPS प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर भी CBI ने छापेमारी की है.

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: